श्री गोपाल गौशाला मेला का भव्य समापन, उपायुक्त रामनिवास यादव रहे मुख्य अतिथि।
SHIKHAR DARPANThursday, November 06, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
परंपरा, भक्ति और जनसेवा की अनूठी मिसाल 128वां श्री गोपाल गौशाला मेला शुक्रवार को हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन मुख्य अतिथि उपायुक्त रामनिवास यादव तथा विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में श्री गोपाल गौशाला के सचिव प्रवीन बगड़िया, मेला संयोजक मुकेश साहू, सतीश केडिया, प्रदीप डोकानियां, प्रमोद अग्रवाल, संजय बुधौलिया, संजय डगाइच, मुकेश जालान, दिनेश खैतान, राजेश छपरिया, सुदीप राणा, रवि कुमार सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।समारोह के उपरांत उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों ने चलंत मूर्ति का दर्शन किया और मूर्तिकार की प्रशंसा की। मंच से संबोधित करते हुए उपायुक्त यादव ने गौसेवा के कार्यों की सराहना की तथा मेला समिति को प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में मधुबन वेजिस म्यूजिकल ग्रुप और सरवाणी घोष फ्यूजन डांस स्टूडियो के नन्हे कलाकारों ने भक्ति गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।ठंड को देखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित गौशाला कर्मियों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए, वहीं नन्हे कलाकारों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।मेला अध्यक्ष श्रीकांत यशवंत विष्पुते, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप डोकानियां, सचिव प्रवीन बगड़िया एवं संयोजक मुकेश साहू ने संयुक्त रूप से सभी प्रशासनिक अधिकारी, जिला पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मी, राधे श्याम ग्रुप कोलकाता, फ्यूजन डांस स्टूडियो, मधुबन वेजिस म्यूजिकल ग्रुप, सफाई कर्मी, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, नगर निगम, यातायात विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग एवं सभी गौभक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर श्रद्धालु और दर्शकगण देर शाम तक मेले में उपस्थित रहकर गौसेवा और भक्ति में डूबे रहे।