Type Here to Get Search Results !

7 नवंबर को मोहनपुर में रूसी क्रान्ति दिवस की तैयारी पूरी।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह प्रखण्ड के मोहन पुर में असंगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी की बैठक हुई ।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 7 नवम्बर को रुसी क्रान्ति दिवस मनाया जाएगा इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के नेता, सभी मजदूर संगठन के साथी, समाज सेवी और सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति होगी।

मौके पर कॉमरेड कन्हाई पांडेय, मसूदन कोल्ह, सनातन साहू, पवन यादव, किशोर राय, गुलाब कोल्ह, धनेश्वर कोल्ह, लखन कोल्ह, भीम कोल्ह, किरछु कोल्ह, कांग्रेस वर्मा, मुस्तकीम, अनवर, अशीन उपस्थित थे।माले नेता राजेश सिन्हा और असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव ने कहां की गिरिडीह चतरो से रैली निकल कर मोहनपुर कार्यक्रम स्थल तक जाएगी,सैकड़ों कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है,असंगठित मजदूर मोर्चा और माले के वरिष्ठ नेता और समर्थकों के बीच सभा का भी आयोजन है। सुबह 9 बजे से लोग जुटने लगेंगे, जबकि दस बजे से रैली होना तय है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.