पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार मरांडी ने की।बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना सहित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि सभी योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की पहचान कर शीघ्र समाधान निकालने पर जोर दिया।इस मौके पर प्रखंड स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और कार्यों में पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित करना था।