Type Here to Get Search Results !

जनता दरबार द्वारा प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता के साथ निपटारा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिला प्रशासन द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिसका मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों और समस्याओं को सुनना, उनका त्वरित निवारण करना और प्रशासनिक सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना है। *इसी क्रम में आज जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाकर आमजनों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु आए करीब सैकड़ों से ज्यादा लोगों से उपायुक्त ने मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान कई समस्याओं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड समेत कई मामलों का का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया। आज के जनता दरबार में दो थर्ड जेंडर फरियादी पहुंचे, उपायुक्त से मिलकर आवेदन दिया, जिसपर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लिया और दोनों थर्ड जेंडर का आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जल्द से जल्द बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।* इसके अलावा जनता दरबार में उपस्थित फरियादियों ने जमीन विवाद, दाखिल खारिज, भूमि रजिस्ट्री, लगान रसीद, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, राशन, शिक्षा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।

प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों पर अंचलाधिकारियों को तत्काल समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रत्येक मामले में फोन पर संबंधित अधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और पारदर्शी ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी, जन शिकायत समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.