बैंक कर्मचारियों की कमी से यात्रियों को हो रही परेशानी, तीर्थक्षेत्र समिति ने उठाई आवाज़।
SHIKHAR DARPANFriday, November 07, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, मुंबई की ओर से शाखा कार्यालय शिखरजी द्वारा बैंक कर्मचारियों की कमी को लेकर बोकारो अंचल कार्यालय, बैंक ऑफ इंडिया को एक पत्र लिखा गया है। पत्र में बताया गया है कि गिरिडीह जिले के पारसनाथ क्षेत्र में बैंक कर्मचारियों की भारी कमी के कारण तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को बैंकिंग कार्यों में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।समिति के वरिष्ठ प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा ने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पारसनाथ तीर्थ पहुंचते हैं। तीर्थयात्रियों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारी, महिलाएं एवं संस्थाओं के लोग भी अपने लेन-देन के लिए बैंक का उपयोग करते हैं।
मगर कर्मचारियों की कमी के कारण शाखा में काउंटर संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।उन्होंने बताया कि कई बार भुगतान का समय समाप्त हो जाने के बाद भी ग्राहक लाइन में खड़े रहते हैं, जिससे यात्रियों को बिना निकासी किए वापस लौटना पड़ता है। इससे बैंक में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और असुविधा बढ़ती जा रही है।कमेटी ने मांग की है कि गिरिडीह जिले के बैंक ऑफ इंडिया शाखा पारसनाथ में कम से कम दो अतिरिक्त कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति की जाए ताकि काउंटर संचालन सुचारू रूप से हो सके और तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवा मिले।सुमन कुमार सिन्हा ने कहा कि जैन समाज की ओर से यह अपेक्षा की जाती है कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बैंक प्रबंधन शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगा।