पीरटांड़ पुलिस ने फरार अभियुक्त सनोज कुमार को किया गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANFriday, November 07, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीरटांड़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पीरटांड़ कांड संख्या- 42/19, दिनांक 26/09/2019 से संबंधित एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी दिपेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सनोज कुमार (उम्र 35 वर्ष), पिता शिवनाथ राम, निवासी डुंडीबाग, थाना बीएस सिटी, जिला बोकारो का रहने वाला है। उक्त अभियुक्त पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था।
इस पर धारा 467, 468, 272, 273, 420, 120बी, 34 भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ 47(A)/55 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त अपने किसी परिजन से मिलने के लिए बोकारो क्षेत्र में आया हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निशानेदेही के आधार पर छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने ऊपर दर्ज मामले की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए गा।