Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह सदर अस्पताल की लापरवाही ने फिर शर्मसार की मानवता/ठेला बन गया एंबुलेंस — नर्स ने छीनी स्ट्रेचर, घायल मरीज को पत्नी ने ठेले पर बैठाकर कराया एक्सरे।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। इस बार यह मामला गिरिडीह शहर क्षेत्र के सदर अस्पताल से जुड़ा है, जहाँ एक घायल मरीज को ठेले पर बैठाकर एक्स-रे कराने जाना पड़ा। यह दृश्य जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं और लोगों ने इसे मानवता पर कलंक बताया। शनिवार को यह घटना उस वक्त हुई, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ठेले पर बैठा है और उसकी पत्नी ठेला खींचते हुए उसे अस्पताल परिसर से बाहर ले जा रही है। आसपास मौजूद छात्र केशव भक्त और अनीश राय ने यह दृश्य देखकर उन्हें रोक लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। जानकारी के अनुसार, झिंझरी मुहल्ला निवासी सुनील राम कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा था, जहाँ उनके पैर का ऑपरेशन कर उसमें रॉड डाला गया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें आगे के इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शनिवार को उनकी पत्नी आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अस्पताल परिसर के पास स्थित केंद्र तक उन्हें ले जा रही थीं। शुरुआत में उन्होंने अस्पताल की स्ट्रेचर का सहारा लिया, लेकिन बीच रास्ते में अस्पताल की एक नर्स ने स्ट्रेचर छीन ली, यह कहते हुए कि स्ट्रेचर अस्पताल की संपत्ति है और बाहर नहीं ले जाई जा सकती। मजबूरी में महिला ने सड़क किनारे खड़ा एक ठेला भाड़े पर लिया और उसी पर अपने घायल पति को बैठाकर आधार केंद्र तक पहुँचीं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने इसे स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता और लापरवाही करार दिया। सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने जिला प्रशासन से जांच कर दोषी नर्स और अस्पताल कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सदर अस्पताल में यह पहली घटना नहीं है। मरीजों के प्रति इस तरह की उदासीनता और अमानवीय व्यवहार पहले भी देखने को मिला है। अब देखना यह होगा कि गिरिडीह जिला प्रशासन इस बार कितनी गंभीरता से इस मामले को लेता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.