Type Here to Get Search Results !

पोषण का संबंध केवल भोजन से नहीं, बल्कि हमारी पूरी जीवनशैली से है:- उपायुक्त।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता। 

कुपोषण उन्मूलन और संतुलित आहार के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे “पोषण माह–2025” समारोह का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण द्वारा लगाया गए सभी स्टालों का निरीक्षण कर पोषण माह जागरूकता अभियान के तहत पौष्टिक आहार का जायजा लिया। साथ ही कई महिलाओं की गोदभराई भी कराई गई तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशुओं के अन्नप्राशन का आयोजन किया गया। साथ ही किशोरियों को पौष्टिक आहार दिया गया। मौके पर सभी को पौष्टिक आहार/सात्विक भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसके लिए समग्र प्रयास की आवश्यकता है। ताकि पोषण माह कार्यक्रम सफल हो सके। पोषण अभियान योजना अंतर्गत दिनांक-17 सितम्बर 2025 से दिनांक-16 अक्टूबर 2025 तक पोषण माह-2025 का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता जिसमें गिरिडीह जिला अंतर्गत कुल 10 परियोजनाओं के सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी ने विभिन्न प्रकार की व्यंजन का स्टॉल लगाया गया।

जिसमें सरिया परियोजना ने प्रथम, डुमरी परियोजना ने द्वितीय एवं गिरिडीह सदर परियोजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पोषण माह 2025 का प्रमुख विषय- 1. मोटापा कम करना-चीनी, नमक और तेल को खाने में कम करना, 2. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा- पोषण भी, पढ़ाई भी, 3. वृद्धि निगरानी, 4. शिशु और छोटे बच्चों को खिलाने के तरीके, 5. एक पेड़ मॉं के नाम / Convergence action & digitization. 6. पोषण में पुरूष को मुख्यधारा में शामिल करना 7. Local for Vocal के तहत - प्रतिदिन के आहार में स्थानीय भोजन को बढ़ावा दें। इस अवसर पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पोषण का संबंध केवल भोजन से नहीं, बल्कि हमारी पूरी जीवनशैली से है। उन्होंने बताया कि योग निद्रा और योग थेरेपी भी स्वस्थ पोषण के अभिन्न घटक हैं, जो शरीर और मन दोनों के संतुलन में सहायता करते हैं। उन्होंने आहार से जुड़े कई वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण को स्वस्थ जीवन की कुंजी बताया। मौके उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.