पीरटांड़ में पंचायत समिति की मासिक बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की समीक्षा के साथ जनसमस्याओं पर हुई चर्चा।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 14, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सविता टुडू ने की, जबकि संचालन उप प्रमुख महेंद्र महतो ने किया। इस अवसर पर बीडीओ मनोज मरांडी और सीओ ऋषिकेश मरांडी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों की विभागवार समीक्षा की गई। इसके बाद प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, अबुआ आवास, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, नल-जल योजना, पेंशन योजना और गरीब कल्याण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सदस्यों ने जनसमस्याओं के अब तक समाधान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों से जल्द कार्य में तेजी लाने की मांग की।बैठक में विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन, तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर भी चर्चा हुई। पंचायत समिति सदस्यों ने एक स्वर में प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही पर चिंता जताई तथा बैठक में कई अधिकारियों और थाना प्रभारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में सांसद प्रतिनिदि मिराज आलम,पंचायत समिति सदस्य जागो रजक, रिंकी देवी, सुशील टुडू,भवानी देवी,गीता देवी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य,चिकित्सा पदाधिकारी, सचिन कुमार, पीयूष प्रसाद, सिमोन हांसदा समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक का समापन विकास कार्यों की गति तेज करने और जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ समाधान करने के संकल्प के साथ किया गया।