शिखरजी वंदना के दौरान जैन तीर्थयात्री की मौत, पीरटांड़ स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 28, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
जैन धर्मावलंबियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी मधुबन में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पारसनाथ पर्वत वंदना के दौरान एक जैन तीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान से आए धनराज पगरिया अपने परिवार और जत्थे के साथ शिखरजी वंदना के लिए पहुंचे थे। पर्वत मार्ग के चोपड़ा कुंड के पास कठिन चढ़ाई चढ़ने के क्रम में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उनकी हृदय गति रुक गई। मौके पर मौजूद अन्य तीर्थयात्रियों और कर्मियों की मदद से शव को किसी तरह नीचे मधुबन लाया गया।
इधर मृतक के परिजन दिनभर मधुबन और पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीच भटकते रहे, लेकिन डॉक्टर के नहीं रहने के कारण मृत प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका। परिजनों ने बताया कि अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर पीरटांड़ स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की अनुपस्थिति बड़ी लापरवाही दर्शाती है। तीर्थयात्रियों ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच कर मधुबन और पर्वत क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधा मजबूत करने की मांग की है। वहीं उनके परिजन लाश लेकिन राजस्थान चले गए ।