Type Here to Get Search Results !

पालगंज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।

पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत स्थित शाहिद सीताराम उपाध्याय किसान प्रशिक्षण भवन सह उत्पादन केंद्र महादेव मंडा में गिरि वनवासी कल्याण परिषद् संथाल परगना जिला गिरिडीह का 14 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक पांच दिवसीय विस्तारक ग्राम संपर्क अभियान हेतु विस्तारकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है । जिसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को गिरिडीह नगर निगम के नि वर्तमान उप महापौर प्रोफेसर प्रकाश सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में गिरी वनवासी कल्याण परिषद संथाल परगना के प्रांतीय महासमिति सदस्य ग्रीष्म कुमार भक्त, प्रांत कार्यालय प्रमुख वंदे उरांव, विभाग संगठन मंत्री विजय टुडू, झारखंड प्रदेश प्रांतीय टोली सदस्य शरत चंद्र भक्त, जिला संगठन मंत्री दीपक सोरेन जिला महिला प्रमुख बबली देवी संच प्रमुख कैलाश महतो ,चिकित्सा सहायक नीलकंठ मल्लाह, एवं संजय रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता, भगवान श्री रामचंद्र, भगवान बिरसा मुंडा, एवं वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक बाला साहब देश पांडे जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया ।  विषय प्रवेश करते हुए विभाग संगठन मंत्री विजय टुडू ने कहा कि 26 दिसंबर 1952 को वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना बालासाहेब देशपांडे ने की । वनवासी कल्याण आश्रम के ही अंतर्गत संथाल परगना में गिरी बनवासी कल्याण परिषद काम करता है । जो वनवासियों के बीच वनवासी हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है । गिरी वनवासी कल्याण परिषद संथाल परगना के सभी जिलों में बनवासियों के बीच अपना काम करता है । 

यहां यह बता दें कि झारखंड प्रदेश को तीन भागों में बांटा गया है जिसके अंतर्गत संथाल परगना दुमका प्रांत झारखंड प्रदेश रांची प्रांत एवं लोहरदगा प्रांत बनाया गया है । बनवासी गांव के सर्वे हेतु विस्तारक टोली का निर्माण किया गया है जिसमें गांडेय,डुमरी एवं पीरटांड़ प्रखंडों के 50 विस्तारकों को प्रशिक्षित कर गांवों में भेजा जाएगा जहां वह बनवासी गांव का सर्वे करेंगे । कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए प्रोफेसर प्रकाश सेठ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विविध क्षेत्रों में राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु दृढ़ संकल्पित है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हृदय है और हृदय के धमनी गिरी वनवासी कल्याण परिषद है जो बनवासियों के बीच बनवासी शहर वासी के बीच खाई पाटने का काम कर रहा है यह सेतु का काम कर रहा है ।  आज वनवासी और शहारवासी हम सारे भारतवासी हो चुके हैं ।  और भारत को पुणे विश्व गुरु बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं इसके अनुसांगिक क्षेत्र दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.