Type Here to Get Search Results !

गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर भक्तिमय माहौल में निकली प्रभात फेरी, पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

विश्व समाज को मानवता, सेवा और सत्य का अमर संदेश देने वाले सिखों के प्रथम गुरु तथा सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुवार की सुबह गिरिडीह शहर में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में प्रभात फेरी निकाली गई।यह प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर मकतपुर चौक, जिला परिषद चौक, टावर चौक होते हुए बक्सीडीह तक पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालु संगतों ने गुरबाणी कीर्तन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

प्रभात फेरी के समापन स्थल पर श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत महिलाओं ने शब्द-कीर्तन और अरदास संपन्न की तथा सभी श्रद्धालुओं के लिए जलपान की सेवा की गई।इस अवसर पर सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, नरेंद्र सिंह, जसविंदर कौर कालरा, परमजीत सिंह कालू, सुधीर आनंद, अमरजीत कौर, गुरविंदर सलूजा और चरणजीत कौर सहित बड़ी संख्या में सिख संगत उपस्थित रही।
पूरा शहर गुरु नानक देव जी के जयकारों और गुरबाणी के मधुर स्वरों से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.