Type Here to Get Search Results !

शराब के नशे में युवक जतरा मेला में 33 हजार हाइटेंशन तार के टावर पर चढ़ा, पुलिस ने मशक्कत के बाद उतारा नीचे।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत में आयोजित जतरा मेला के दौरान गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक 33 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार वाले टावर पर चढ़ गया। युवक की पहचान बांध पंचायत के पुड़ाया टोला निवासी मदन टुडू के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, मदन टुडू का घर पंचायत भवन बांध के सामने स्थित है। बताया गया कि युवक अधिक शराब पीने के कारण आक्रोशित होकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया।स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक जतरा मेला घूमने आया था। इसी दौरान भावनात्मक आवेश में आकर वह अचानक टावर पर चढ़ गया।

घटना की सूचना फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी अनहोनी की आशंका से लोगों में दहशत का माहौल बन गया।सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। इसके बाद उसे थाना लाया गया, जहां पूछताछ और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।घटना के बाद क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी भावनात्मक आवेग में आकर इस तरह की खतरनाक हरकत न करें, क्योंकि इससे जान को गंभीर खतरा हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.