फोरलेन परियोजना में तेजी लाने की तैयारी, 45 और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर।
SHIKHAR DARPANThursday, October 30, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह में फोरलेन परियोजना के कार्य को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को और सख्त कर दिया है। नगर निगम क्षेत्र में अब तक पहले चरण के तहत प्रशासन ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 24 मार्केट परिसरों को ध्वस्त कर दिया है। अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसके तहत लगभग 45 और दुकानों को हटाने की योजना बनाई गई है।गुरुवार को उप-मंडल पदाधिकारी (एसडीओ) श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने पूरे फोरलेन क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई दुकानदारों, होटल संचालकों और मकान मालिकों ने सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रखा है।
इस पर एसडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि फोरलेन परियोजना में बाधा डालने वाले किसी भी अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में सभी अवैध दुकानों और भवनों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। साथ ही संबंधित विभागों को कार्रवाई से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि फोरलेन परियोजना शहर के विकास और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी, और निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।