पीरटांड़ में सर्पदंश से महिला की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 17, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिलगा गांव में मंगलवार को सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 24 वर्षीय सोनामुनी मरांडी, पत्नी अनिल टुडू के रूप में हुई है। मंगलवार की देर रात करीब दो बजे घर में सोते समय महिला को सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गिरिडीह ले गए, जहां उपचार के क्रम में मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। बुधवार को गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि गांव में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है, जिसके कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ऐसे में लोग मजबूरी में लालटेन, ढिबरी का सहारा भी नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि ये साधन भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे।
वही मुखिया पति संजय मरांडी ने बताया कि घर के अंदर सांप घुस गया और सोनामुनी को काट लिया। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण कोई सांप को नहीं देख पाई। कहा अगर गांव में बिजली होती, तो शायद यह घटना नहीं होती। सोनामुनी की कोई संतान नहीं थी। इधर, ग्रामीणों ने यह भी आक्रोश जताया कि पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण परिवार को सरकार से मिलने वाले सर्पदंश मुआवजा से वंचित रह जाएगा। दरअसल, संथाल समुदाय में परंपरा के अनुसार पोस्टमार्टम नहीं किया जाता। इस वजह से प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। लोग जहां मृतका के परिजनों के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं, वहीं जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग के प्रति नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं।