गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो छात्राओं की मौत कुएं में डूबने से हो गई। घटना सरिया प्रखंड के चिरूआ उत्क्रमित हाई स्कूल परिसर में हुई। मृत छात्राओं की पहचान कक्षा आठवीं की जहिदा प्रवीण और गुलफसा प्रवीण के रूप में हुई है। दोनों छात्राएं कब कुएं में गिरीं, इसका किसी को आभास तक नहीं हुआ। देर शाम जब दोनों घर नहीं लौटीं तो उनके पिता तुफैल अहमद और मुख्तार अंसारी ने खोजबीन शुरू की।
इस दौरान कुएं के पास एक छात्रा का दुपट्टा मिलने पर ग्रामीणों को आशंका हुई।ग्रामीणों ने तत्काल कुएं में खोजबीन शुरू की, लेकिन पानी लबालब भरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। बाद में झाड़ डालकर तलाशी ली गई, जिसके बाद दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गए। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।