पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रव्यापी स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का किया गया शुभारंभ।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 17, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पीरटांड़ में बुधवार को राष्ट्रव्यापी स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सविता टुडू, अंचलाधिकारी ऋषिकेश मरांडी, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि मिराज आलम, पंचायत प्रतिनिधि, मेडिकल ऑफिसर, बीपीएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और स्टाफ की मौजूदगी में किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज की मजबूती की आधारशिला होती है। इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है।
इस अभियान का मुख्य लक्ष्य महिलाओं में जागरूकता, पोषण की स्थिति में सुधार, नियमित स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देना तथा सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करना है। महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है, क्योंकि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और मजबूत समाज का निर्माण कर सकती है। वहीं डॉ शशिकांत ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण, पोषण, मासिक धर्म स्वक्षता और मानसिक स्वास्थ जागरूकता गतिविधियों से मातृ, शिशु एवं किशोरियों को बढ़ावा देना है। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी महिलाओं से अपील की कि वे इस अभियान में भाग लेकर स्वास्थ्य जाँच अवश्य कराएं और दी जाने वाली परामर्श सेवाओं का लाभ उठाएं।वही इस दौरान कई जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।