Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह में पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने आयोजित किया भव्य रक्तदान शिविर।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित साहु धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर की गई। इसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सेवा और मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया। इस दौरान 75 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया, जो संख्या स्वयं प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस का प्रतीक रही। इसे सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन समाजसेवा और राष्ट्रहित के लिए समर्पित है।

सेवा पखवाड़ा इसी भावना को आम जनता तक ले जाने का अवसर प्रदान करता है।प्रदेश कार्य समिति अध्यक्ष नुनुलाल मरांडी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस अवसर को खास बना दिया है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने इस कार्यक्रम को सेवा पखवाड़ा का सशक्त प्रतीक करार दिया। वहीं महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा संजय कुमार सिंह, और भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।नेताओं ने कहा कि यह आयोजन मात्र रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सेवा की भावना को मजबूत करने का संदेश है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम समाज में लोगों को राष्ट्रहित में आगे आने और समाजसेवा से जुड़ने की प्रेरणा देते हैं।शिविर में भाग लेने वाले युवा कार्यकर्ताओं ने इसे जीवनभर यादगार क्षण बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान करके उन्हें बधाई दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.