पचंबा फोरलेन निर्माण में देरी के विरोध में भाकपा माले ने किया प्रदर्शन।
SHIKHAR DARPANThursday, September 25, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
पचंबा फोरलेन निर्माण में लगातार हो रही देरी के विरोध में आज भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर जमकर नारेबाजी की और पुतला जलाकर अपनी नाराजगी जताई। इस अवसर पर माले के वरिष्ठ नेता राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने नेतृत्व किया।राजेश सिन्हा ने कहा कि जब माले विरोध करता है तो काम तेजी से होता है, लेकिन जब विरोध कम होता है, काम रुक जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अलकतरा से बेहतर रोड 8 पूजा तक नहीं बनाया गया, तो 9 पूजा को माले फिर से प्रदर्शन करेगा। सिन्हा ने कहा कि आम जनता, दुकानदार और राहगीर इस सड़क निर्माण में हो रही देरी से परेशान हैं, जबकि विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है।माले नेता कन्हाई पांडेय ने बताया कि गिरिडीह पचंबा फोरलेन का निर्माण कार्य लगभग दो साल से चल रहा है, जबकि इसे एक वर्ष में पूरा करने की बात कही गई थी।
पांडेय ने नगर विकास मंत्री से भी कहा कि वह लोकल हैं, लेकिन समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “गिरिडीह में भाकपा माले है, हम गलत को गलत ही कहेंगे और सही को सही।”प्रखंड स्तर के माले नेता मसूदन कोल, किशोरी राय, पवन यादव ने सड़क की बदतर स्थिति पर चिंता व्यक्त की और जल्द सुधार की आवश्यकता बताई। वहीं, आर वाई, इंकलाबी नौजवान सभा के नेता एकराम अंसारी और नौशाद आलम ने कहा कि विभाग दुकानदारों और राहगीरों की परेशानियों की ओर ध्यान नहीं दे रहा, ऐसे में विभाग को घेरने की जरूरत है।प्रदर्शन में दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें लखन कोल, मोहन कोल, गुड़िया देवी, दिलचंद कोल, रियाज अंसारी, एहतेशाम अंसारी, रपण गुप्ता और भीम शामिल थे। कार्यकर्ता झंडा मैदान से पैदल मार्च करते हुए जेपी चौक पर विरोध जताने के बाद वापस लौटे।