गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय चैताडीह में 17 सितंबर की रात्री अज्ञात चोरों ने गेट का इंटरलॉक एवं ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो० नेयाज अहमद द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर पचम्बा थाना कांड सं. 107/25, दिनांक 18.09.2025, धारा-305/331(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।घटना के उद्भेदन हेतु गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी पचम्बा राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर छापामारी कर संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में तीनों संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में मो० रब्बानी अंसारी उर्फ लड्डू (32 वर्ष), पिता मो० मंजूर अंसारी, मो० साबिर उर्फ छोटू (26 वर्ष), पिता मो० मुजफ्फर दोनो निवासी पेसराबहियार, मस्जिद के पास एवं मो० तनवीर (29 वर्ष), पिता स्व० सिकन्दर अंसारी, निवासी चदरापुल, आजादनगर को गिरफ्तार किया गया। इस तीनो ने अपना अपराध स्वीकार किया और चोरी में संलिप्त होने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त लोहे का रॉड एवं चोरी किए गए सामान बरामद किए गए।बरामद सामान में 11 डेस्कटॉप कंप्यूटर,08 सीपीयू,02 स्टैंड फैन,01 स्टील का डेग,01 स्टील का टब,01 प्रिंटर सहित कई अन्य सामानों को बरामद किया गया।वही गिरफ्तार आरोपी मो० रब्बानी अंसारी पूर्व में बेंगाबाद थाना कांड सं. 224/16 (धारा 379/511 भा.दं.वि.) में भी संलिप्त रह चुका है।छापामारी दल में पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार,
म०पु०अ०नि० रोजीलना हांसदा,पु०अ०नि० सोनु कुमार वर्मा सहित कई जवान शामिल थे।पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी कांड का सफल उद्भेदन हुआ और चोरी का सामान भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।