मधुबन गेस्ट हाउस में शिखरजी स्वच्छता समिति की वार्षिक बैठक संपन्न।
SHIKHAR DARPANThursday, September 18, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
श्री शिखरजी स्वच्छता समिति की वार्षिक बैठक गुरुवार को मधुबन गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तेज नारायण महतो ने की जबकि संचालन समिति के सचिव भरत कुमार साहू ने किया। बैठक में समिति से कोषाध्यक्ष अभिषेक सहाय ने वर्ष 2024-25 की वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसका उपस्थित संस्थाओं के प्रबंधकों ने समर्थन किया। इस दौरान सभी ने समिति द्वारा शिखरजी की स्वच्छता एवं साफ-सफाई कार्यों को ईमानदारी से संचालित करने के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।बैठक में कचड़ा प्रबंधन व्यवस्था को लागू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
समिति ने कहा कि बहुत जल्द सभी के सहयोग से इसे शुरू किया जाएगा, ताकि शिखरजी की स्वच्छता व्यवस्था और मजबूत हो सके। बैठक में विशेष रूप से मधुबन पंचायत समिति सदस्य लैका तुरी, उपमुखिया झरी लाल महतो, संजीव पांडेय, संजय जैन, जैन समाज के अमित जैन, राहुल जैन, समिति के परम संरक्षक नंद किशोर सिंह एवं कैलाश प्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके अलावा समिति के उपाध्यक्ष विद्या भूषण मिश्र, उपसचिव विनोद राम व संतोष जैन, सहसचिव प्रवीण जैन, उप कोषाध्यक्ष दिलीप तुरी,प्रेम चंदन जैन, कार्यकारिणी सदस्य सुशील जैन और संजय कोठारी, समिति प्रबंधक संतोष ठाकुर समेत अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।