तिसरी में सड़क हादसा, दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 17, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले के तिसरी प्रखंड के पलमरुआ गांव में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लोकाय–तिसरी मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक BR 46 G 9947 नंबर की मवेशी लदी पिकअप वैन बिहार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। इस दौरान गांव के विष्णुदेव पंडित का दो वर्षीय पुत्र दुलारचंद अपने घर के बाहर खेल रहा था। अचानक अनियंत्रित पिकअप ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में तोड़फोड़ की और चालक को पकड़कर खूंटा से बांध दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार और लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लिया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब ढाई घंटे बाद सड़क जाम हटवाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में आए दिन हो रही तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और मृतक बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।