गिरिडीह में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 17, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देशन पर धनवार थाना क्षेत्र के डोमायडीह गांव में अवैध विदेशी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटी गोसाई नामक व्यक्ति के नवनिर्मित मकान में बड़े पैमाने पर अवैध विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है।सूचना के आधार पर गिरिडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम ने खोरीमहुआ अनुमण्डल के पास गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग के किनारे स्थित डोमायडीह गांव में कार्रवाई करते हुए शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।
इस दौरन फैक्ट्री में पैकिंग व लेवलिंग करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया और फैक्ट्री का निगरानी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त फैक्ट्री का मुख्य संचलक सिकन्दर साव पिता कालेश्वर साव, सा० नेरो, थाना हिरोडीह, जिला गिरिडीह का रहने वाला है। जो पूर्व से शराब का अवैध कारोबार करता है। उसका पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में बसीर आलम उम्र 35 वर्ष पिता सुलेमान अंसारी,सोहेल अंसारी उम्र 15 वर्ष पिता मनवउर अंसारी, दोनों का सा० निमापहरी थाना हिरोडीह एवं मुन्ना यादव पिता इन्द्रदेव, सा० गाँधी चौक धनवार, थाना धनवार सभी का जिला गिरिडीह है।पुलिस ने छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब और उपकरण जब्त किए।
बरामदगी में शामिल रॉयल स्टैग 375ml – 95 बोतल,स्टर्लिंग रिज़र्व 375ml – 61 बोतल, रॉयल चैलेंजर 375ml – 16 बोतल, रॉयल गोल्ड कप 750ml – 97 बोतल, मैकडॉवेल 375ml – 225 बोतल,20 लीटर क्षमता वाले जार में भरा लगभग 100 लीटर स्प्रिट,प्लास्टिक व सीसी बोतलें – लगभग 250 पीस सहित कई अन्य सामग्री को जप्त किया गया।साथ ही होण्डा कंपनी एक मोटरसाइकिल जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी शराब के अवैध कारोबार से जुड़े रहे हैं और उनका आपराधिक इतिहास रहा है।छापामारी दल में जमुआ अंचल निरीक्षक प्रदीप दास,धनवार थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार पाल,जमुआ थाना प्रभारी मणिकान्त कुमार, घोड़थम्भा ओ०पी० प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल,पु०अ०नि० (उत्पाद) गिरिडीह रवि रंजन, ईमानुएल केरकेट्टा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।