क्राइम कंट्रोल के लिए गिरिडीह पुलिस को मिले 30 रिस्पांस राइडर्स, डीसी और एसपी ने दिखाया हरी झंडी।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 24, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
अपराध पर त्वरित नियंत्रण और आपात स्थितियों से निपटने के लिए बुधवार को गिरिडीह पुलिस को 30 आधुनिक रिस्पांस राइडर्स उपलब्ध कराए गए। न्यू समाहरणालय परिसर से उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने इन बाइक सवार पुलिस जवानों को हरी झंडी दिखाकर चारों अनुमंडलों के लिए रवाना किया।ये विशेष राइडर्स आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। हर बाइक में स्पेशल सायरन, भीड़ से अपील करने वाले उपकरण और जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि जीपीएस की मदद से हर बाइक की मूवमेंट की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी।
सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था बेहद उपयोगी साबित होगी।एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि ये 30 रिस्पांस राइडर्स सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के साथ-साथ इनका उपयोग ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए राइडर्स की अहम भूमिका रहेगी। इनका इस्तेमाल हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण, अड्डेबाजी रोकने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने में किया जाएगा।कार्यक्रम के मौके पर सदर एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, कौशर अली, धनंजय राम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।