गिरिडीह में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री ध्वस्त, 1280 लीटर स्पिरिट समेत भारी मात्रा में जब्ती।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 16, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
अधीक्षक उत्पाद (मुo), EIB, झारखण्ड रांची के निर्देश पर गठित टीम ने सोमवार को गिरिडीह जिले के पलकिया गांव, थाना ताराटांड़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया।छापेमारी के दौरान टीम ने घटनास्थल से अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त 1280 लीटर स्पिरिट, 150 लीटर तैयार अवैध शराब, 5 लीटर केरामेल, 2000 पीस नकली स्टिकर्स और 20 हजार कॉर्क ढक्कन बरामद किए। इसके अलावा रॉयल स्टैग व्हिस्की (750ml) की 12 बोतल और आइकॉनिक व्हिस्की (180ml) की 15 बोतल भी जब्त की गई।उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
फैक्ट्री का संचालन कर रहे शराब कारोबारी और मकान मालिक सहित कुल 6 अभियुक्तों – बिजय मंडल, मनोज रजक, दीपक सोरेन, सुभाष मंडल, मुचू हंसदा और मुरु टूडु – के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।छापामारी अभियान में उत्पाद विभाग की कई टीमें शामिल थीं, जिनमें रवि रंजन (अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह), अमित गुप्ता (अवर निरीक्षक उत्पाद, धनबाद), कुलदीप कुमार (अवर निरीक्षक उत्पाद, धनबाद), जॉय हेम्ब्रॉम (अवर निरीक्षक उत्पाद, धनबाद), सन्नी विवेक तिर्की (अवर निरीक्षक उत्पाद, बोकारो) के अलावा ताराटांड़ थाना पुलिस, सशस्त्र जवान और गृह रक्षक जवान भी मौजूद थे।अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।