पारसनाथ महाविद्यालय ने मनाया 41वां स्थापना दिवस मनाया/उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 16, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
पारसनाथ इंटर महाविद्यालय इसरीबाजार का मंगलवार को 41वां स्थापना दिवस मनाया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जयराम कुमार महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थापक सचिव शंकर प्रसाद सिंह पारसनाथ इंटर महाविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि मृगेंद्र नारायण सिंह (सचिव पारसनाथ महाविद्यालय) तथा यशोदा देवी (पूर्व प्रमुख) प्राचार्य सुनील कुमार सिंह पारसनाथ इंटर महाविद्यालय एवं प्रभारी प्राचार्य यशवंत सिन्हा (पीएन कॉलेज) आदि उपस्थित थे।विधायक ने कहा कि महाविद्यालय का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है जिसे हमेशा कायम रखना है।
कॉलेज विकास एवं छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।इस दौरान विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधि फारुक रजा,शशि भूषण यादव,कुबेर प्रसाद,योगेश महतो,रीता सिन्हा,आशा कुमारी,मनोहर महतो संजय कुमार हीरामणि शर्मा विपिन कुमार शमीम अंसारी ब्रजेंद्र कुमार सत्येंद्र कुमार वसीम अंसारी टेकनारायण महतो, विकास कुमार लोहानी,नीलकंठ साव विक्रांत यादव बासुदेव शांति बालेश्वर आदि शिक्षकगण एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।