फाइलेरिया मुक्त पंचायत की ओर कुम्हारलालो का मजबूत कदम।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 16, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
कुम्हारलालो पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है ।पीरटांड़ सीएचसी की मेडिकल टीम द्वारा पंचायत में एमएमडीपी (MMDP) वर्कशॉप आयोजित किया गया। इस अवसर पर 9 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन के सुनील, सौरभ और रघुवेंद्र ने विशेष सहयोग किया। प्रोग्राम ऑफिसर सुनील ने मरीजों को रोजाना घर पर एक्सरसाइज करने और स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूक रहने की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं 3 से अधिक ग्रेड वाले मरीजों का विकलांगता प्रमाण पत्र पंजीकरण भी कराया गया, ताकि आगे की प्रक्रियाएं सुचारु रूप से पूरी हो सकें।कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया अनीता बर्नवाल स्वयं मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से जागरूक होकर इस दिशा में सहयोग देने की अपील की।