पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1और 2 में वृहद स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
SHIKHAR DARPANThursday, September 25, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले के शहरी क्षेत्रों और प्रखंडों/पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ-सफाई हेतु "एक दिन एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम" आयोजित किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए लोगों को जागरूक करने एवं निरंतर स्वच्छता के प्रति योगदान देने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में आज पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1और 2 में वृहद स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 और 2 के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डिस्ट्रिक्ट लीड, यूनिसेफ समेत अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर अविक अंबाला, कार्यपालक अभियंता, (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 2) ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि हमें निरंतर श्रमदान कर अपने जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है।
सामूहिक प्रयासों के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी स्वच्छता के प्रति योगदान देना आवश्यक है। प्लास्टिक का उपयोग कम करें और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने श्रमदान में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी अधिकारियों, कर्मियों, सफाई मित्रों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं राहुल श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता, (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 01) ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है। समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही हम एक स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल परिसर की सफाई करना था, बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाना और यह संदेश देना भी था कि स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है। आइए, हम सब एकजुट होकर स्वच्छ भारत मिशन को जन-आंदोलन का रूप दें और अपने आसपास को स्वच्छ रखने की पहल स्वयं से शुरू करें।