पालगंज में धूमधाम से मनाया गया बलभद्र स्वामी का जन्मोत्सव।
SHIKHAR DARPANThursday, August 14, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में गुरुवार को बलभद्र स्वामी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा। भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना के बीच पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल बना रहा।मंदिर के पुजारी श्वेतांक उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान बलभद्र स्वामी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया।
उन्होंने कहा कि यह दिन भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है और भगवान के चरणों में प्रार्थना करने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त होती है।पूरे आयोजन के दौरान मंदिर प्रांगण हरि बोल और जय बलभद्र के जयघोष से गूंजता रहा। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।