पालगंज के श्री बंशीधर मंदिर में गुरुवार से चार दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव प्रारंभ ।
SHIKHAR DARPANThursday, August 14, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।
पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में गुरुवार से षष्ठी महोत्सव के साथ ही चार दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हो गया,जो रविवार देर रात विशाल भंडारा के साथ संपन्न किया जाएगा । यहां यह बताते चलें कि पालगंज के श्री बंशीधर मंदिर में पिछले लगभग 627 सालों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत गुरुवार को षष्ठी महोत्सव का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम भक्त परिवार एवं सभी सेवायत लोगों का शुद्धिकरण कर मंदिर जी में प्रवेश कराया गया जहां देर शाम तक पूजन का कार्यक्रम चला । संध्या 5:00 बजे ठाकुर जी को महंत के घर गाजे बाजे के साथ लाया गया, जहां भक्त परिवार की ओर से भगवान को भोग अर्पण की गई ।
बाद में राजभोग भगवान को अर्पित कर भक्त परिवार एवं सेवायतों के बीच भंडारे का आयोजन किया गया । वहीं रात्रि जागरण का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । देर रात श्री बंशीधर भगवान को मंदिर के गर्भगृह में पुनः प्रवेश कर स्थापित किया गया । यहां यह बता दें कि साल में एक मर्तबा भगवान महंत के घर विराजमान होते हैं । वहीं शुक्रवार को वंस रोपण ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके साथ ही 72 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ हो जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में महंत शिशिर भक्त,निकुंज केतन भक्त, चरित्र केतन भक्त, पवन कुमार मंदिरलवार, विपुल वत्सल, भागवत वल्लभ भक्त,अनूप वल्लभ भक्त, स्वरुप वल्लभ भक्त, बप्पी लाहकार,धीरज राम सहित कई लोग शामिल थे।