Type Here to Get Search Results !

जिप सदस्या ने क्षेत्र की समस्याओं से महामहिम को कराया अवगत।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने राज्यपाल को अलग अलग मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा है।इस दौरान भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार,फुलचंद किस्कू एवं दीपक श्रीवास्तव उपस्थित थे।जिप सदस्या ने एसडीएम,बीडीओ,एमओ सहित विभिन्न रिक्त पदों पर शीघ्र ही अधिकारियों की पदस्थापना करने की अपील की है।वहीं डुमरी प्रखण्ड में प्रसिद्ध पारसनाथ रेलवे स्टेशन रोड की सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान कराने की अपील की है वहीं डुमरी अनुमंडल में एक अग्निशमन वाहन स्थाई रुप से उपलब्ध कराने की अपील की है।

साथ ही डुमरी में ट्रांसफर्मर रिपेयर वर्कशॉप की स्थापना कराने,डुमरी प्रखण्ड में कब्रिस्तान चाहरदिवारी के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की है।जबकि आस्था की स्थल बजरंगटांड़ में निमियाघाट थाना दारोगा पुअनि उमर खान के द्वारा अंचल द्वारा कार्य रोकाई गई जमीन पर खड़ा होकर काम कराने तथा लक्ष्मणटुण्डा ग्राम कल्याण समिति हिन्दू समाज के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों के साथ धक्का मुक्की कर दुर्व्यवहार करने की बात कहते दोषी थाना के अधिकारी पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.