इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन।
SHIKHAR DARPANSunday, August 03, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी प्रखंड के इसरी स्थित लायंस क्लब परिसर में रविवार को आयोजित एकदिवसीय जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में जिले भर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता का आयोजन सोनू कुमार, जागेश्वरी देवी एवं कराटे एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कर्मियों की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ की गई। विभिन्न आयु एवं भार वर्ग में आयोजित मुकाबलों में बच्चों ने जबरदस्त उत्साह और अनुशासन का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल से कुल 12 बच्चों ने भाग लिया। इनमें से लक्ष्मी कुमारी (कक्षा 6), आयुष कुमार महतो, करण कुमार महतो एवं बिमल कुमार मुर्मू ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।वहीं चिरंजीव, आदर्श, अरुण, आदित्य, प्रिंस, आशीष, अदिति, निशांत आदि प्रतिभागियों ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर रजत व कांस्य पदक अपने नाम किए।बच्चों की इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यालय हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।