Type Here to Get Search Results !

झारखण्ड प्रदेश मुखिया संघ ने कई नेताओं को सोंपा ज्ञापन।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

झारखण्ड प्रदेश मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमा उरांव का मांगों से संबंधित लिखित ज्ञापन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव सहसचिव प्रतिनिधि संतोष महतो ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव को सौंप कर त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के मांगों को विधानपटल पर रखने की अपील की है।ज्ञापन में जिन मांगों का उल्लेख किया है जिसमें 15वें वित्त'को राशि विगत डेढ़ वर्षों से ग्राम पंचायत को नहीं मिली है,जिसके कारण पंचायत का विकास का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है।

जनप्रतिनिधिगण जनता को कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं,इसलिए शीघ्र राशि दी जाए।कार्य अवधि के दौरान किसी भी त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि की आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना होने पर उचित 30 लाख की मुआवजा दी जाए ताकि उनका परिवार का भरनपोषण हो सके।मुखियों का मानदेय केरल राज्य के तर्ज पर 30 हजार रुपये दिया जाए,टाइड एवं अनटाइड मद की राशि को जरूरत के अनुसार खर्च करने अधिकार दिया जाए।सभी त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को 29 विभागों में पूर्ण अधिकार मिले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.