गिरिडीह में सरकारी कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी के घर ACB की छापेमारी।
SHIKHAR DARPANMonday, July 28, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले में एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार सुबह एसीबी धनबाद की टीम ने पांच गाड़ियों के काफिले के साथ पंजाबी मुहल्ला स्थित सरकारी कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी के आवास पर छापेमारी की। टीम ने घर को चारों ओर से घेर कर जांच शुरू की, साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।प्रदीप गोस्वामी पूर्व में जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित थे और वर्तमान में उनका तबादला पीरटांड प्रखंड कार्यालय में हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, गोस्वामी के खिलाफ पूर्व से ही आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला लंबित है।
आज की छापेमारी को उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई है। स्थानीय लोगों के अलावा सरकारी कार्यालयों में भी इस छापेमारी की चर्चा तेज हो गई है। कई कर्मियों में भय और चिंता का माहौल देखा जा रहा है।फिलहाल एसीबी टीम ने छापेमारी के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। टीम का कहना है कि जांच अभी जारी है और पूरी प्रक्रिया के बाद ही कोई विवरण साझा किया जाएगा।इस कार्रवाई ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की कोशिशों को लेकर प्रशासन की गंभीरता को उजागर किया है। अब देखना होगा कि जांच के बाद कौन-कौन से तथ्य सामने आते हैं।