बगोदर के गोपालडीह हाट से दो मोटरसाइकिल के साथ तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हिरासत में।
SHIKHAR DARPANMonday, February 03, 2025
0
बगोदर,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस ने तीन संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने के मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बगोदर थाना क्षेत्र के गोपलडीह हाट के समीप दो बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को ग्रामीणों ने दबोचा और तीनों की जमकर धुनाई की। जिसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस दौरान दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए। साथ ही इनके पास से पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किया है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। वहीं जब तीनों संदिग्धों के पकड़ने जाने की खबर स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो हाट बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ से किसी तरह बचाया और उन्हें अपने साथ थाने लेकर गई।फिलहाल पुलिस तीनों युवक को अपने साथ थाने लेकर गई है जिनसे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। और उनकी पहचान जुटाने की कोशिश में जुटी है।