सरकारी शिक्षक के साथ हुई मार पीट,थाने में आवेदन देकर की दोषियों पर कार्रवाई की मांग।
SHIKHAR DARPANMonday, February 03, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी थाना क्षेत्र निवासी सह यूएमएस खेछगड्डी के सरकारी शिक्षक देवकी प्रसाद मंडल (पिता विशुन मंडल) ने सोमवार को डुमरी थाना में आवेदन देकर दो लोगों पर मारपीट कर घायल करने एवं विद्यालय का रजिस्टर फाड़ने व सरस्वती पूजा में विघ्न डालने का आरोप लगाते हुए दोषी पर उचित कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में लिखा है कि वे अपने विद्यालय में सुबह दो शिक्षक और कुछ बच्चों के साथ सरस्वती पूजा कर रहे थे।इसी बीच खेचगड्डी के दो लोग विनोद महतो (पिता अन्तु महतो) एवं खुभलाल महतो (पिता घनश्याम महतो) आकर पंडित जी का माइक छीन लिया और हमारे साथ गाली गलौज करने लगा।एक आदमी हमको पकड़ लिया और दूसरा आदमी हमको मारपीट कर घायल कर दिया।साथ ही पूजा नहीं करने दिया और बोला कि दुबारा इस गांव में देखें तो तुमको जान से मार दूंगा।मेरे पास 800 रुपये था।वह छिन लिया और रजिस्टर को फाड़ दिया।शिक्षक उपस्थिति पंजी,छात्र उपस्थिति पंजी और एमडीएम का रजिस्टर फाड़ दिया।