पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से एलआरडीसी जितराय मुर्मू एवं बीडीओ मनोज कुमार मरांडी,पूर्व प्रमुख सिकंदर हेंब्रम,महावीर मुर्मु,बुधन हेंब्रम सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मरांगबुरु संस्थान एवं मरांगबुरु सावन्ता सुसार बैसि दोनों आदिवासी संगठन इस बार पुनः एक साथ मिलकर बहा पर्व मनाएंगे। इसको लेकर गठित समिति मरांगबुरु बोंगा बुरू समिति के बैनर तले दोनों संगठन मिलकर त्योहार मनाएंगे। बैठक के दौरान हर्षोल्लास के साथ बहा पर्व मनाने का निर्णय लिया ।