Type Here to Get Search Results !

पीरटांड़ के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया सरस्वती पूजा।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सोमवार को भक्ति भाव से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं नवयुवकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर ब्राह्मणों के नेतृत्व में पूजा विधि विधान के साथ किया गया।सभी पूजा पंडाल को सजाया और संवारा गया । साथ ही पंडाल तक जाने वाले रास्ते को भी साफ सुथरा रखने का प्रयास किया गया।तथा पूजा स्थल मे कम साउंड मे बाजा भी बजाते हुए पूजा का कार्यक्रम सम्पूर्ण किया गया।

गौरतलब हो की मां शारदे का पूजा पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज,कुम्हरलालो, कठवारा,विशनपुर, सीमरकोठी, हरलाडीह,मंडरो,कुडको,बदगांवा,तुईयो,खुखरा,खरपोका,बांध,मधुवन, भारतीचलकरी,आदि पंचायतों के गांवो में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया।वही प्रखंड क्षेत्र में संचालित कोचिंग सेंटर,पालगंज मिडिल स्कूल, कुम्हरलालो प्लस-2 विद्यालय,मॉडल स्कूल पीरटांड़, आर एन पब्लिक स्कूल, वासु इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आदि विभिन्न संस्थानों में सरस्वती माता का पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।पूजा के अवसर पर शांति व सद्भाव बनाए रखने की दृष्टि से प्रशासन भी सतर्क रही। पूजा को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.