Type Here to Get Search Results !

स्वच्छता समिति की ओर से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री शिखरजी स्वच्छता समिति के कार्यालय में श्री सन्मति सेवा दल, महाराष्ट्र के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान किया गया।इस दौरान समिति के अध्य्क्ष तेजनारायण महतो ने श्री सन्मति सेवा दल के लोगों को अंगवस्त्र श्रीफल आदि भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव भरत साहू ने किया। बता दें कि सन्मति सेवा दल ओर श्री शिखरजी स्वच्छ्ता समिति विगत वर्ष से पर्वत पथ कि सफाई संयुक्त रूप से करती आ रही है। उसी समय से दोनों समिति का आपस मे बेहतर संबंध बन गया है। सन्मति सेवा दल के अध्यक्ष नमन गांधी इन्होने समिति के कार्यो की भूरी भूरी प्रंशसा किया। साथ ही इस पुनित कार्य के लिए उन्होंने अपने तरफ से 15 कचड़ा फेकने हेतु डस्टबीन समिति को सहयोग दिया। साथ ही समिति के हर कार्यो में अपनी सहभागिता देने की बात कही। वहीं मौके पर समिति के विद्या भूषण मिश्र, विनोद कुमार,अभिषेक सहाय, दिलीप कुमार,रंजीत सिंह,विजय महतो,संतोष जैन, संतोष कुमार आदि लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.