माले के नेतृत्व में असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव और प्रतिनिधि मिलेवन प्रमंडल पदाधिकारी से।
SHIKHAR DARPANTuesday, February 04, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्री वन विभाग के जमीन को घेर कर फैक्ट्री बना दिया है। इसकी जांच हरसिंहरायडीह पंचायत,मौजा हरसिंहराय डीह,उद्नबाद पंचायत मौजा अजीडीह,श्रीरामपुर मौजा,मँझलाडीह मौजा महुवतांड आदि जगह में वन विभाग का जमीन पर फैक्ट्री लगाया गया है,इसकी जांच हेतु आवेदन माले के नेतृत्व में असंगठित मजदूर मोर्चा के बैनर तले सचिव कन्हाई पांडेय,किशोर राय,दीपक गोस्वामी,मधुसूदन कौल,भीम कौल, धूमा टुडू,मोहन कौल आदि प्रतिनिधि के साथ सभी प्रतिनिधि ने डीएफओ मनीष तिवारी को विस्तार से चर्चा की,कन्हाई पांडेय ने कहा कि लंगटा बाबा कारखाना,कस्तूरी राइस मिल चिप्स प्लांट,तार और काटी प्लांट आदि अनेक कारखाने,अवैध रूप से वन विभाग के क्षेत्र में स्थापित है,मँझलाडीह मौजा में निरंजन हाईटेक,महुआटांड़ में वेंकटेश्वर स्पंज आईरन आदि का जांच करवाने हेतु आवेदन है,कहा कि जंगल में कई जीव जंतु प्रदूषण के कार मारे गए है या जानवरों का पलायन हो गया हुआ,प्रदूषण से बुरा हाल है,कहा कि 24 दिसंबर 2024 को उपायुक्त सभागार में अंचल अधिकारी का एक पत्र हरिसिंहराय डीह मौजा का नक्शा के साथ न्यायलय अंचल अधिकारी का एक पत्र भी सौंपा गया था कोई कार्यवाई नहीं हुई है।
जल्द सभी का खतियान की कागज निकाल कर कागज की जांच का आवेदन उच्च अधिकारी को देंगे,न्यायलय का शरण में जाएंगे।वही माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि आज आवेदन दिया गया है,जंगल का नक्शा भी दिया गया है साथ ही साथ अंचल अधिकारी का वन विभाग को दिया गया आवेदन भी दिया गया है,जांच में यदि सही पाया गया तो विभाग से निवेदन होगा कि तत्काल कार्रवाई करनी होगी,यदि नहीं कार्यवाही की गई तो ग्रामीण को संगठित कर बड़े आंदोलन में जाएंगे,सिन्हा ने बताया कि हो सकता है कि कागजात के साथ छेड़ छाड़ किया गया हो,अभी हम लोग जांच के लिए थोड़ा इंतजार करेंगे उसके बाद आस पास एरिया का खुद जांच करवाएंगे।सिन्हा ने कहा कि फैक्ट्रियों के द्वारा प्रदूषण भी बड़ा समस्या है, हजारों एकड़ जमीन को बंजर बनाया जा रहा है जल्द उस फैक्ट्री एरिया में लाखों पेड़ लगाए फैक्ट्री वाले,स्वास्थ,पेयजल,सड़क,सुरक्षा,शिक्षा की भी व्यवस्था फैक्ट्री के सीएसआर फंड से हो वरना आंदोलन हमलोग का मुख्य काम है जनता जो हम जगाएंगे।वही माले नेता साथ ही साथ एक्टू के नेता शंकर पांडेय ने कहा कि कागजात से साफ पता चलता है कि गड़बड़ी तो हुई है किंतु जब तक उपायुक्त कार्यालय या वन विभाग इसकी जांच नहीं कर लेती है हम तब तक इंतजार करेंगे उसके बाद एक महीने बाद हम सब आंदोलन मोड में जाएंगे। माले नेताओं के साथ मजहर,नौशाद राजा,सुमन आदि भी मौजूद थे।