डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद पंचायत स्थित नईटाँड़ गांव में शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया। इस संबंध में बताया जाता है कि नईटाँड़ निवासी करम कोल्ह का 21 वर्षीय पुत्र रमेश कोल्ह अपने घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। आज सुबह जब घर वाले उसके कमरे में गए तो उसे फंदे से लटका पाया। आनन फानन में उसे फंदे से उतारा गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घर वालों ने बताया कि गुरुवार की शाम वह ससुराल से घर लौटा था। पुलिस को उसके पिता और पत्नी ने लिखित आवेदन देकर इस घटना के लिये किसी की दोषी नहीं बताया है।