राँची में आज प्रधानमंत्री करेंगे रॉड शो,प्रधानमंत्री के रॉड शो को लेकर 17 आइपीएस अधिकारी व 4000 जवान किए गए है तैनात।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 09, 2024
0
रांची,शिखर दर्पण संवाददाता।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री रांची में रोड शो भी करने वाले हैं। शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 17 आइपीएस अधिकारी व लगभग 4000 जवान तैनात किए गए है। झारखंड पुलिस की ओर से एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व एसपीजी के अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में एडीजी के अलावा तीन आइजी, तीन डीआइजी, 11 एसपी के अलावा सिपाही से लेकर डीएसपी तक चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। जवानी की तैनाती बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, एसइसी गेट, अरगोड़ा चौक, कटहलमोड़, पंडरा चौक, पिस्का मोड़ से ओटीसी ग्राउंड तक अलग-अलग आइपीएस को सुरक्षा की जवाबदेही दी गयी है।
ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो के दौरान भी अधिकारियों को तैनात किया गया है। वहीं रोड शो के बाद हरमू रोड, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक से एचइसी गेट होते हुए हिनू चौक व एयरपोर्ट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की गयी है। पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम के काफिले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो लगभग डेढ़ घंटे तक चलेगा। पीएम मोदी रविवार को दिन के 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह एयरपोर्ट से ही बोकारो के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दिन के 12:45 बजे बोकारो पहुंचेगा। वहां चंदनक्यारी विधानसभा में 1:45 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 1:55 बजे प्रधानमंत्री बोकारो से गुमला के लिए प्रस्थान करेंगे। गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4:15 बजे रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लौट आएंगे उसके बाद पीएम मोदी रांची में रोड शो करेंगे।