पीरटांड़ थाना के सामने एसटीटी चेकपोस्ट के पास अवैध बालू उठाव पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह एसटीटी टीम एवं पीरटांड थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बराकर नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। टैक्टर को थाना ले जाया गया। मामले की जानकारी देते हुए पीरटांड थाना प्रभारी ने बताया की वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है। ट्रेक्टर का ड्राईवर भागने में सफल रहा । साथ ही आगे की कारवाई की जा रही है।