Type Here to Get Search Results !

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ एवं शराब बरामद।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब एवं जावा महुआ को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान जिले के परसन ओ०पी० थाना अंतर्गत ग्राम अरगली के समीप FST टीम के द्वारा अवैध पत्थर/चिप्स लदे हुए 01 हाईवा को विधिवत जप्त कर थाना लाकर अग्रतर कारवाई की जा रही है।साथ ही गावां थाना अन्तर्गत ग्राम राजोखर में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर लगभग 1000 कि०ग्रा० जावा महुवा को विनष्ट किया गया।जबकि जमुआ थाना अन्तर्गत ग्राम कमदाजोर में अकेशीय मोड़ के नीचे अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर 80 कि०ग्रा० जावा महुवा को विनष्ट किया गया।

इसके अलावे सरिया थाना अन्तर्गत ग्राम बंदखारो में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर 110 कि०ग्रा० जावा महुवा को विनष्ट किया गया।इसके अलावे जमुआ थाना अन्तर्गत ग्राम छग्नाडीह में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में 1.सुदामा पंडित के झोपड़ी के घर में 45 डिब्बा जावा महुआ 2. वासुदेव पंडित के घर से 55 डिब्बा जावा महुआ एव 3. आनंद पंडित के घर से 45डिब्बा जावा महुआ कुल 145 डिब्बा जावा महुआ में 2100 कि०ग्रा० जावा महुवा को विनष्ट किया गया।साथ ही नवडीहा ओ०पी० थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर लगभग 250 कि०ग्रा० जावा महुवा एव 40ली० महुआ शराब को विनष्ट किया गया।इसके अलावे देवरी थाना अन्तर्गत ग्राम खोजातोला में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर 50 कि०ग्रा० जावा महुवा एव 20ली० महुआ शराब को विनष्ट किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.