Type Here to Get Search Results !

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा रही है।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह जिले ले विभिन्न थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला कर अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया जा रहा है।इस दौरान पचंबा थाना के द्वारा समकालीन अभियान चला कर माननीय न्यायलय से निर्गत NBW वारंटी के जी०आर० सं० 583/2023 के अभियुक्त दिनेश तूरी पिता जमुना तूरी ग्राम बोडो थाना पचंबा जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।वही जमुआ थाना के द्वारा समकालीन अभियान चला कर माननीय न्यायलय से निर्गत NBW वारंटी के अभियुक्त 1.धपरू हजाम पिता स्व० कटु हजाम 2.जागेसर हजाम पिता स्व० जगदीश हजाम

3.बुलाकी चौधरी पिता स्व० हिरामन चौधरी सभी ग्राम कारोडीह थाना जमुआ जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।जबकि डुमरी थाना के द्वारा समकालीन अभियान चला कर न्यायलय से निर्गत NBW वारंटी CC no 1528/2016  के अभियुक्त 1.मनोज सिंह पिता स्व० हरि सिंह ग्राम गुरहा थाना डुमरी जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।इसके अलावे निमियाघाट थाना के द्वारा माननीय न्यायलय से निर्गत NBW वारंटी CP case no 718/2017  के अभियुक्त तासीर हुसैन पिता नियामुद्दीन मियाँ , सा0- बरकीटांड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।जबकि बगोदर थाना अंतर्गत हरिहर धाम चेकपोस्ट पर FST टीम के द्वारा अवैध बालू लदे  हुए 05 ट्रैक्टर वाहनों को विधिवत जप्त कर थाना लाकर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.