अवैध ढिबरा ले जा रहे एक वाहन को वन विभाग की टीम ने किया जप्त।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 23, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के गावां वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बुधवार को करवाई करते हुए बल्थरवा जंगल से अवैध ढिबरा लोड एक वाहन को जब्त किया है।मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह करवाई गुप्त सूचना पर की गई है। इस दौरान चालक और तस्कर भगाने में सफल रहा। बताया जाता है कि जप्त किए गए ढिबरा का अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये है। जैसे ही वन विभाग की टीम जंगल के अंदर घुसी तो देखा कि एक वाहन में ढिबरा लोड कर के ले जाया जा रहा है।वही वन विभाग के कर्मियों को देख कर ढिबरा लेड वाहन का चालक जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।जप्त किया गया ढिबरा सहित वाहन को वन विभाग के कार्यालय लाया गया।ओर वन विभाग की टीम आगे की करवाई में जुट गई। अभियान में वनरक्षी हीरालाल पंडित, सुधीर बेसरा, अक्षय सिन्हा, सुरेश महतो, सहित कई वनकर्मी शामिल थे।