सोबरनपुर में 380 किलो अवैध जावा महुआ एवं 90 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त ।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 23, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगने के उद्देश्य से छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।इसी दरम्यान पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोबरनपुर में खुखरा थाना एवं हरलाडीह ओपी के सशस्त्र बल के द्वारा अवैध शराब से संबंधित अलग-अलग जगह पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान करीब 380 किलो जावा महुआ एवं 90 लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया गया। इस छापामारी अभियान में खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार सहित दर्जनों जवान शामिल थे।