एसीबी की टीम ने हजारीबाग में 5 हजार घुस लेते पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 23, 2024
1
हजारीबाग,शिखर दर्पण संवाददाता।
हजारीबाग में एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित इचाक की पंचायत सचिव खुशबू लता को घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम ने सोनिया देवी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है। सोनिया ने आवेदन में बताया कि खुशबू लता घर आकर अबुआ आवास के लिए 30 हजार रुपये में से 5 हजार रुपये की मांग कर रही थी। उन्होंने कहा कि एक आवास में उनका 30 हजार कमीशन बनता है। अगर उनको पैसा नहीं मिला तो आवास बनाने के लिए जो पैसे मिले हैं उसे वापस करवा देंगे। इसी को लेकर सोनिया देवी ने एसीबी में शिकायत की थी। एसीबी ने मामले का सत्यापन किया। इसमें 5 हजार मांगे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद एसीबी ने सचिव को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ धर दबोचा।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete