बगोदर के प्रवासी मजदूर की मुंबई में हुई मौत,घर में पसरा मातम,परिजनों से मिले बगोदर पूर्व विधायक।
SHIKHAR DARPANFriday, April 19, 2024
0
बगोदर,शिखर दर्पन संवाददाता।
बगोदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम खेतको निवासी भुनेश्वर सिंह के पुत्र प्रवासी श्रमिक तुलसी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का मुम्बई (पनवेल) में कंपनी में कार्य के दौरान संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई । जिसके बाद पनवेल से पार्थिव शरीर को खेतको गांव लाया गया। मृतक प्रवासी मजदूर का शव उसके गांव पहुँचे के बाद आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।वही दुखद खबर मिलने पर बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भी मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनो से मुलाकात कर ढाढस बंधाये, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिए। साथ ही सरकारी प्रवधानों के अनुसार मिलने वाली मुआवजा राशी दिलाने में मदद की बात कही। मृतक मुंबई में अपने परिवार के साथ रहकर हाइवा के ड्राइवर के रूप में काम करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी मां बाप बच्चे को छोड़ गया। वहीं पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया। इस दौरान पार्थिव शरीर को देखने के लिए हजारों ग्रामीण पहुंचा।