Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह में उलगुलान महारैली की तैयारी को लेकर इंडी गठबंधन का बैठक आयोजन।

गिरिडीह,शिखर दर्पन संवाददाता।

गिरिडीह बस स्टैंड स्थित जेएमएम जिला कार्यालय में शुक्रवार को उलगुलान महारैली की तैयारी को लेकर इंडी गठबंधन का बैठक का आयोजन की गई। इस बैठक में गिरिडीह लोकसभा से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो और कोडरमा के माले प्रत्याशी सह बगोदर विधायक विनोद सिंह भी बैठक में शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता झामुमो ज़िलाध्यक्ष संजय सिंह ने की। बैठक में आगामी 21 अप्रैल को राँची में आयोजित उल्गुलान महारैली में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में गिरिडीह ज़िले की भागीदारी को लेकर चर्चा की गई।साथ ही गिरिडीह लोकसभा चुनाव, कोडरमा लोकसभा चुनाव एवं गांडेय उपचुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए झामुमो ज़िलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गई है ग़ैर भाजपा शाशित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को झूठे मुक़दमे में फ़सा कर जेल भरने का काम कर रही है।

झारखंड के पूर्व  हेमंत सोरेन को भी झूठे मुक़दमे में ही फ़साया गया है इन्ही जुल्मों के ख़िलाफ़ झारखंड अब फिर से उल्गुलान को तैयार है और इस उल्गुलान का हिस्सा बनना हर झारखंडियों के लिये सौभाग्य की बात है गिरिडीह ज़िला की भागीदारी भी ऐतिहासिक रहेगी।बैठक को संबोधित करते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन की रैली दिल्ली, महाराष्ट्र और पटना में हुई वहाँ पर लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।ठीक उसी तरह से राँची में भी इंडिया के घटक दलो की एक महारैली जिसे *उलगुलान रैली* का नाम दिया गया है। जिसमें इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बड़े बड़े नेता शिरकत करेंगे उस महारैली को सफल बनाने हेतु जो ज़िम्मेदारी गिरिडीह ज़िला को मिली है। गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि  ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में साथियों को उलगुलान महारैली में भाग लेना है।

केंद्र में बैठी मोदी सरकार किस तरह से संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक तरीक़े से चुने हुए मुख्यमंत्रियों को अपदस्थ करता है उसे लोगो को बताने की ज़रूरत है।राज्यसभा सांसद डॉ० सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि यह रैली मुख्यत संविधान बचाने के लिए है इस रैली के माध्यम से लोगो तक यह संदेश पहुँचाना है कि किस तरह से केंद्र में बैठी मोदी सरकार संविधान को बदलने पर आतुर है। जिसके बाद कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी सह बग़ोदर विधायक बिनोद सिंह ने कहा कि इस रैली को सफल बनाने के लिए हमलोग कटिबद्ध है। बूथ स्तर पर बैठक कर लोगो को इस रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दी जा रही है भाकपा माले गिरिडीह ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इस रैली में भाग लेगी।जबकि बैठक में माले नेता राजेश सिन्हा, राजेश यादव, आम आदमी पार्टी के कृष्णा मुरारी शर्मा के साथ जेएमएम नेता अजीत कुमार, अभय सिंह, रॉकसिंह, आरजेडी नेता गिरेंद्र यादव समेत इंडी गठबंधन के कई नेता शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.